लखीमपुर विधायक मानव डेका का सराहनीय प्रयास - Rise Plus

rise+plus+png

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया

.com/img/a/

Post Top Ad

लखीमपुर विधायक मानव डेका का सराहनीय प्रयास

 


लखीमपुर। लखीमपुर नगर पालिका द्वारा फुटपाथ पर व्यापार करने वाले सब्जी दुकानदारों के लिए पक्के दुकान की व्यवस्था।यह समाचार लखीमपुर नगर निगम की एक बहुत ही सराहनीय और जनहितकारी पहल को उजागर करता है। फुटपाथ पर सब्जी बेचने वाले छोटे दुकानदारों के लिए पक्की दुकानों की व्यवस्था कर नगर निगम ने न केवल उनके व्यापार को स्थायित्व दिया है, बल्कि उनके जीवन स्तर को भी सुधारने की दिशा में एक मजबूत कदम उठाया है। बरसात के मौसम में जिन दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था, अब उन्हें छत और पक्की ज़मीन जैसी मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी।इस कडी मे 170 पक्की दुकानों का निर्माण जॉन फोर्थ उच्च विद्यालय के आसपास किया गया। ₹500 प्रतिमाह भाड़े में बिजली, ट्यूबलाइट जैसी सुविधाएं शामिल हैं। सभी दुकानदारों को दुकानें आवंटित कर दी गई हैं।


यह पहल न केवल रोज़गार को संरक्षित करती है, बल्कि शहर की सौंदर्यता और व्यवस्था में भी योगदान देती है। दुकानों के आवंटन के समय उपस्थित दुकानदारों एवं उनके परिजनों के साथ उक्त स्थल पर उपस्थित आम जनता ने कहा कि विधायक मानव डेका के पहले ऐसा कभी किसी विधायक ने फुटपाथ पर व्यापार करने वाले लोगों की उन्नति की चिंता नहीं। वहां उपस्थित लोगों ने लखीमपुर नगर पालिका के इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की। दुकानों के आवंटन एवं पंजीकरण के समय उक्त स्थल पर लखीमपुर नगर निगम के अध्यक्षा कृष्ण धर सेन तथा उक्त वार्ड 7 के वार्ड कमिश्नर भवानी शंकर शर्मा ,लखीमपुर नगर पालिका के अन्य कर्मचारी व पदाधिकारी के साथ उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें