मातृ दिवस पर चेतना लेडीज़ क्लब ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के संग मनाया भावनात्मक दिन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

Snakiy Makhana (Adv.)

मातृ दिवस पर चेतना लेडीज़ क्लब ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के संग मनाया भावनात्मक दिन

 


गुवाहाटी। मातृ दिवस के पावन अवसर पर चेतना लेडीज़ क्लब ने गुवाहाटी स्थित एक वृद्धाश्रम में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर बुजुर्गों के साथ इस दिन को यादगार बना दिया। क्लब की सदस्योंओ ने वहां उपस्थित वरिष्ठजनों के साथ खेल खेले, हँसी-खुशी के पल साझा किए और उन्हें आत्मीयता का अनुभव कराया।


इस अवसर पर फ्रूटी, बिस्किट और स्वादिष्ट भोजन वितरित किया गया, साथ ही वृद्धाश्रम के लिए राशन सामग्री भी दान की गई, जिससे वहां रहने वाले बुजुर्गों को कुछ सहयोग मिल सके।


कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब की अध्यक्ष ममता हरलालका ने की। कोषाध्यक्ष मीना मोर के नेतृत्व में इस सेवा-प्रयास को अंजाम दिया गया। आयोजन में रेनू मंगलुनिया, कविता निमोदिया, अनु अग्रवाल, नीरा भारतीया, मीना धनुका, सुनीता सिओटिया, रेनू मोदी, सुधा बजाज और आशा की सक्रिय सहभागिता रही।


सभी सदस्यों का सहयोग इस आयोजन की सफलता में अहम रहा, जिन्होंने तन-मन से कार्यक्रम को सार्थक और भावनात्मक रूप दिया।


क्लब की सचिव श्वेता सोमानी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि चेतना लेडीज़ क्लब समाजसेवा के प्रति प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इसी भावना से कार्य करता रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें