भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि दोनों देश युद्धविराम के लिए राजी हो गए हैं। 10 मई की शाम 5 बजे से युद्धविराम लागू हो चुका है। अब जल, थल या आकाश से किसी भी तरह के हमले नहीं किए जाएंगे। मिसरी ने कहा कि 12 मई को दोनों देशों के DGMO गे की रणनीति पर चर्चा करेंगे.
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया हैंडल X पर कहा- मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। मैं दोनों देशों को समझदारी से भरा फैसला लेने के लिए बधाई देता हूं।
पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार का भी ट्वीट आ गया है। उन्होंने कहा- पाकिस्तान और भारत तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम पर सहमत हो गए हैं। पाकिस्तान ने हमेशा अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किया है।
इससे पहले केंद्र सरकार ने साफ कहा है- अगर फ्यूचर में भारत पर कोई भी आतंकी हमला होता है तो इसे एक्ट ऑफ वॉर (युद्ध) माना जाएगा और उसी के अनुसानर हमले का जवाब दिया जाएगा। ये खबर न्यूज एजेंसी ANI ने सरकार के सूत्रों के हवाले से दी। अभी तक भारत में कोई आतंकी घटना होती थी, तो डिप्लोमैटिक चैनल एक्टिव होता था। लेकिन अब सरकार की नई नीति के तहत भारत में हुए किसी भी आतंकी हमले का जवाब मिलिट्री एक्शन से दिया जाएगा।
जब कोई एक देश किसी दूसरे के खिलाफ युद्ध के लिए उकसाने के मकसद से ड्रोन, मिसाइल, हवाई हमला, साइबर अटैक या नौसेनिक घेराबंदी करता है और उससे उस देश की संप्रभुता खतरे में होती है तो उसे एक्ट ऑफ वार माना जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें