गुवाहाटी। समता युवा संघ गुवाहाटी के सदस्यों ने अपने सामाजिक दायित्व के तरफ एक और कदम बढ़ाते हुए दादरा (हाजो रोड) स्तिथ ध्यान फाउंडेशन गुवाहाटी गोशाला में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया। जहां नीम, आमला, राधा सुरा फूल, गुलमोहर, चीकू, लीची, नींबु, अमरूद, आम के पेड़ लगाये, इसके साथ गौसेवा के लिए समता युवा संघ सदस्यों द्वारा गोशाला को आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। इस गोशाला में तस्कर और पशु माफिया से बचाई हुई लगभग 800 से 1000 गायों की देखभाल की जाती है, कार्यक्रम में अजय सांखला, मनीष बोथरा, समता युवा संघ के अध्यक्ष विकास पींचा, सचिव विकास कुमार पींचा, महेंद्र पींचा, रमेश बैद, प्रवीण सेठिया, आकाश पींचा, विनीत कोठारी, जीतू छाजेर, संदीप बैद, अरिहंत लूनावत, अमित खजांची, कमला देवी सांखला मौजूद थे । गोशाला की देखरेख कार्यकर्ता गायत्री कपूर एवं अजय पोद्दार का इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पूरा सहयोग मिला।
Snakiy Makhana (Adv.)
!->
समता युवा संघ ने हाजो स्थित ध्यान फाउंडेशन गौशाला में सहयोग दिया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें