गुवाहाटी। महानगर के नारायण नगर स्थित शिशु निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल में रंगाली बिहू उत्सव का आयोजन धूमधाम से आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाला, सचिव डॉ. प्रदीप कुमार जैन, संयुक्त सचिव नवलकिशोर मोर, कृष्णकुमार जालान, कैलाश मित्तल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रह कर प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। बिहू उत्सव के मौके पर संबोधित करते हुए अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाला ने असम के सबसे बड़े उत्सव रंगाली बिहू के महत्व को समझाते हुए असमिया संस्कृति के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा बिहू नृत्य एवं वाद्य यंत्रों के साथ संगीत प्रस्तुत किया गया। शिक्षकों ने भी कई प्रकार के बिहु नृत्य एवं संगीत प्रस्तुत किया। इस वर्ष के कार्यक्रम में अभिभावकों द्वारा बिहू नृत्य पेश किया गया, जिससे बिहू उत्सव को और यादगार बना दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रीना भौमिक ने अभिभावकों के शानदार प्रदर्शन पर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। स्कूल की उप प्रधानाचार्य श्रीमती सरवरी दास ने बताया कि बिहू उत्सव का समापन राज्य संगीत के साथ हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें