पूजा माहेश्वरी
नगांव। "मारवाड़ी युवा मंच, नागांव समृद्धि शाखा ने उच्च माध्यमिक परीक्षा 2025 में नगांव जिले में टॉप करने वाली श्रद्धा पोद्दार सुपुत्री सुमन - मनोज पोद्दार का उसके घर जाकर अभिनंदन किया। श्रद्धा ने अपनी मेहनत, लगन और समर्पण से यह उपलब्धि हासिल की है, जो वास्तव में समाज और परिवार को गर्व से भर देती है। श्रद्धा भारती विद्यापीठ, नगांव की छात्रा है और उसकी इस सफलता ने सभी को प्रेरित किया है। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच, नगांव समृद्धि शाखा की अध्यक्ष निमिष अग्रवाल, सचिव स्वेता ढाढरिया, कोषाध्यक्ष मुस्कान जाजोदिया, सदस्य मेघा जोगानी, निशा चौधरी और तृष्णा रातुसरिया उपस्थित थी। सभी सदस्यों ने श्रद्धा की इस उपलब्धि की सराहना की और उसे फुलाम गोमछा पहनाकर और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर अभिनंदन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें