गुवाहाटी। नारायण नगर स्थित शिशु निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रवींद्र जयंती के मौके पर विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ कवि गुरु के चित्र पर विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा माल्यार्पण कर, दीप प्रज्ज्वलित कर की गई और श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
छात्रों ने कवि गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए रवींद्र संगीत, कविता, तथा रवींद्र नृत्य प्रस्तुत किया। आध्यपकों ने अपने वक्तव्य में विश्व कवि के जीवनी के बारे में बताया तथा उनके साहित्य की चर्चा की।
शिक्षिकाओं ने भी रवींद्र संगीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शोभा बढाई। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रीना भौमिक ने रवींद्र नाथ के साहित्य से छात्रों और शिक्षकों को ज्ञान अर्जित करने की प्रेरणा दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें