रोहा अंकुरज्योति संघ ने किया रंगाली बिहु कार्यक्रम रद्द, दीप प्रज्वलन कर भारतीय सेना की विजय कामना की - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

रोहा अंकुरज्योति संघ ने किया रंगाली बिहु कार्यक्रम रद्द, दीप प्रज्वलन कर भारतीय सेना की विजय कामना की

 


सोयल खेतान (रोहा)


रोहा अंकुरज्योति संघ ने रंगाली बिहु कार्यक्रम रद्द कर दीप प्रज्वलन कर भारतीय सेना जवानों की विजय कामना कर भारत माता की जयकारों से क्षेत्र को मुखरित कर दिया।


रोहा अंकुर ज्योति संघ ने राज्य के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा द्वारा राज्य वासियों द्वारा रंगाली बिहु कार्यक्रम रद्द करने का जो आह्वान किया था और मुख्यमंत्री के आह्वान का सम्मान कर आज आयोजित होने वाले रंगाली बिहु कार्यक्रम को रद्द करने के साथ ही जम्मू कश्मीर के पहलगाम में गतदिनों पाकिस्तानी आतंकवादीयों द्वारा निर्दोष पर्यटकों पर आक्रमण कर मौत के घाट उतारने के बदला लेने के लिए भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन सिंदूर मिशन प्रारंभ कर मुंहतोड जबाब देने के क्रम में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तानी आतंकवादीयों से बदला ले रहे भारतीय सेना जवानों के उत्साह बर्द्धन और विजय कामना के लिए रोहा अंकुरज्योति संध ने आज सांय 7बजे रोहा पुरानी चारिआली स्थित श्रीमंत शंकरदेव नामघर प्रांगण में द्वीप प्रज्वलन करने के साथ ही समस्त क्षेत्र भारत माता की जय,बंदे मातरम्, पाकिस्तान मूर्दाबाद से मुखरीत कर दिया।


कार्यक्रम में रोहा पौरसभा उप पौरपति अनिमा दास सहित अंकुर ज्योति संघ के सदस्य सदस्या उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें