तेरापंथ युवक परिषद का रक्तदान शिविर आयोजित - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

तेरापंथ युवक परिषद का रक्तदान शिविर आयोजित

 


गुवाहाटी। तेरापंथ युवक परिषद, गुवाहाटी ने सेवा के क्षेत्र में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए रविवार को स्थानीय तेरापंथ धर्मस्थल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर का विधिवत शुभारंभ सामूहिक नमस्कार महामंत्र द्वारा किया गया।


परिषद के अध्यक्ष सतीश कुमार भादानी ने बताया कि रक्तदान के क्षेत्र में तेरापंथ युवक परिषद हमेशा अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रही है।


यह रक्तदान शिविर श्रीमती सम्पत देवी बैंगानी के 80वें जन्म दिवस पर उनके सुपुत्र बजरंग बैंगानी के सहयोग से आयोजित हुआ। मारवाड़ी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर एवं स्वागत हॉस्पिटल के सहयोग से सुबह 10 से अपराह्नï 3 बजे तक आयोजित इस शिविर में कुल 80 रजिस्ट्रेशन हुए, जिनमें से 66 यूनिट रक्त संग्रह हुआ।


परिषद के मंत्री पंकज सेठिया ने बताया कि इस शिविर में तेरापंथी सभा के अध्यक्ष बाबूलाल सुराणा, तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष अमराव बोथरा, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष बजरंग बैद ने अपनी टीम के साथ शिविर में उपस्थित होकर युवा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया।


इस शिविर के आयोजन में तेयुप के पूर्व अध्यक्ष बजरंग कुमार सुराणा एवं परामर्शक महेन्द्र सेठिया का विशेष मागदर्शन प्राप्त हुआ। इस शिविर के संयोजक नवीन मालू, कमलेश रांका, सय्यम छाजेड़ एवं गौरव कुंडलिया थे। शिविर को सफल बनाने में सभी पदाधिकारियों, कार्यकारिणी एवं सदस्यों के साथ किशोर मंडल का सहयोग रहा। इस आशय की जानकारी सहमंत्री प्रथम गौतम बैद ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें