परशुराम सेवा सदन में विप्र युवा, असम द्वारा आत्मरक्षा की कक्षाओं का सुआरम्भ किया गया है। विप्र युवा के अध्यक्ष अंकित पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक रविवार को सुबह आयोजित की जाने वाली विशेष कक्षाओं में ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट एवं प्रशिक्षित कोच सुशील व्यास आत्मरक्षा के गुर सिखाएंगे। 8 वर्ष से 40 वर्ष के समाजबंधु एवं मातृशक्ति इस प्रशिक्षण कक्षाओं का लाभ उठा सकते हैं। संयोजक अमित खंडेलवाल ने बताया कि विशेषज्ञ एवं दक्ष कोच के दिशानिर्देश में स्कूलों एवं कॉलेज में पढ़ने वाली बच्चियों को सेल्फ डिफेंस के तरीके बताए जाएंगे ताकि विपरीत परिस्थितियों में अपना बचाव ख़ुद करने में सक्षम हो। ट्रेनिंग के दौरान मातृशक्ति एवं बच्चों को दुपट्टा, चुनरी, मफलर, बैग, पेन, पेंसिल, नोटबुक जैसे सामानों का उपयोग सेल्फ डिफेंस के लिए कैसे किया जा सकता है, इसके बारे में भी बताया जाएगा। इस मौके पर विप्र युवा, असम के विकास पारीक ,गौरव मिश्रा नारायण पारीक,अमित शर्मा, विपिन पारीक समीर शर्मा,अजय शर्मा, धीरज शर्मा, लकी पारीक, शिवम पारीक, घनश्याम शर्मा और दीपक शर्मा, मुकेश पारीक उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें