सोयल खेतान
डूगडूगी फाउंडेशन ने श्रमिक दिवस पर श्रमिकों का अभिनंदन कर छता प्रदान किया। आज एक मई श्रमिक दिवस धुमधाम से मनाने के साथ ही कई राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त असमीया कच्चे गहनों के जनप्रीय प्रतिष्ठान डुगडुगी फाउंडेशन की और से आज श्रमिक दिवस के उपलक्ष में 10 श्रमिकों का अभिनंदन कर छता प्रदान किया।
डुगडुगी फाउंडेशन के स्वताधिकारी तथा युवा समाजसेवी उत्पल वनिया ने आज सांय 6बजे रोहा पुरानीचारिआली स्थित अपने व्यवसाय प्रतिष्ठान में श्रमिक दिवस के उपलक्ष में रोहा के 10श्रमिकों को एक एक फुलाम गमछा उढाकर अभिनंदन करने के साथ ही वर्षात और धुप से बचाव के लिए एक एक छता प्रदान कर श्रमिक दिवस शुभकामनाएं दी।
साथ ही उत्पल वनिया ने ईस अवसर पर धुप वर्षात की परवाह ना कर समाचार संग्रह करते आ रहे पत्रकारों का भी एक एक फुलाम गमछा उढाकर अभिनंदन कर वर्षात से बचाव के लिए एक एक रेनकॉट प्रदान किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें