गुवाहाटी। नारायण नगर स्थित शिशु निकेतन हाई स्कूल के हायर सेकेंडरी परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत सफल व संतोषप्रद रहा। स्कूल की प्रधानाध्यापिका रीना भौमिक ने बताया कि कला विभाग से दो छात्रों ने परीक्षा दी थी दोनों ही ने प्रथम स्थान से उत्तीर्ण होकर विद्यालय का नाम रोशन किया। वाणिज्य विभाग में कुल 14 छात्रों ने परीक्षा दी थी। जिसमें सभी ने प्रथम स्थान प्राप्त करके विद्यालय की परंपरा को बरकरार रखा। वाणिज्य विभाग में 5 स्टार मार्क के अलावा अंग्रेजी में दो लेटर मार्क्स, एडुकेशन में दो, इकोनॉमिक्स में पांच, कंप्यूटर साइंस में एक, बिजनेस स्टडीज में तेरह व फाइनेंस में 12 लेटर मार्क्स प्राप्त कर छात्रों ने उपलब्धि हासिल की। विद्यालय स्तर पर समीर कुमार ने 83% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंकित अग्रवाल ने 81.20% अंक लेकर द्वितीय स्थान तथा तबस्सुम बानो ने 77.4% अंक से तृतीय स्थान लेकर विद्यालय में अपना नाम रोशन किया। विद्यालय की तरफ से तीनों छात्रों को फुलाम गमछा पहनाकर सम्मानित किया गया।
शिशु निकेतन हायर सेकंडरी का परिणाम संतोषजनक रहा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें