बरपेटा रोड: अग्रवाल युवा परिषद् को मिला सशक्त नेतृत्व, नंदिता सराफ बनीं नई अध्यक्ष - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

बरपेटा रोड: अग्रवाल युवा परिषद् को मिला सशक्त नेतृत्व, नंदिता सराफ बनीं नई अध्यक्ष


बरपेटा रोड. दिनांक 18 मई 2025, रविवार को सायं 5 बजे, श्री राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी प्रांगण में अग्रवाल युवा परिषद्, बरपेटा रोड शाखा की वार्षिक साधारण सभा उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुई। यह सभा परिषद् की वर्तमान अध्यक्षा श्रीमती रचना तुलस्यान की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें परिषद् के कई सक्रिय सदस्यगण उपस्थित रहे।


सभा में सर्वसम्मति से आगामी सत्र के लिए श्रीमती नंदिता सराफ को अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया। परिषद् की सचिव स्नेहा खेमका ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नंदिता जी अत्यंत सक्रिय, कर्मठ एवं ऊर्जा से परिपूर्ण व्यक्तित्व की धनी हैं, और परिषद् को नई दिशा देने में पूर्णतः सक्षम हैं।


इस विशेष अवसर पर अध्यक्षा रचना तुलस्यान , सचिव स्नेहा खेमका एवं कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल द्वारा नवनियुक्त अध्यक्षा नंदिता सराफ का दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानपूर्वक अभिनंदन किया गया। सभा में संगठन की भावी योजनाओं को लेकर सकारात्मक एवं रचनात्मक विचार-विमर्श हुआ, जिसमें विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक एवं युवा-सशक्तिकरण से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा की गई। यह चर्चा परिषद् के भविष्य को लेकर एक नई ऊर्जा और उत्साह प्रदान करती है।


नवमनोनीत अध्यक्षा नंदिता सराफ ने अपने वक्तव्य में सभी सदस्यों के विश्वास के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे शीघ्र ही नई कार्यकारिणी की घोषणा करेंगी और इसके बाद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि आगामी कार्यकाल में परिषद् को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए वे पूर्ण समर्पण, संकल्प और टीम भावना के साथ कार्य करेंगी।


सभी सदस्यों को इस नई शुरुआत के लिए हार्दिक अपेक्षा है कि परिषद् अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों को और भी प्रभावशाली ढंग से निभाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें