रोहा शंकरदेव शिशु निकेतन में छात्र भारती चुनाव परिणाम की घोषणा - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

रोहा शंकरदेव शिशु निकेतन में छात्र भारती चुनाव परिणाम की घोषणा


अध्यक्ष पद पर भृगुराज नाथ और संपादक पद पर रिटिसा देवी विजयी।


सोयल खेतान, रोहा

रोहा शंकरदेव शिशु विद्या निकेतन में गत 17मई को वर्ष 2025-26शिक्षा वर्ष के लिए छात्र भारती चुनाव संपन्न हुने के साथ ही सोमवार को चुनाव रिज्लर्ट की घोषना की गयी।

रोहा शंकरदेव शिशु विद्या निकेतन में प्रथम बार शनिवार को वर्ष 2025-26शिक्षा वर्ष के लिए अनुष्टित शिक्षा भारती चुनाव में 6 पदों के लिए36प्रत्याशियों ने प्रतिद्वंद्विता किया। निकेतन के प्राय 350विद्यार्थीयों वेलेट पेपर के जरिए अपना मताधिकार का प्रयोग किया। 


चुनाव में अध्यक्ष पद पर भृगु राज नाथ को 194मत ,उपाध्यक्ष पद पर लिपिका डेका को 128मत,संपादक पद पर रिटिसा देवी को 83मत,सेनापति पद पर निरव ज्योति नाथ को 106मत,सांस्कृतिक संपादक पद पर जुगांत प्रतिम बोरा को 87मत,खेल संपादक पद पर कल्प ज्योति डेका को 76मत प्राप्त कर विजयी होने के साथ ही चुनाव में द्वितीय स्थान प्राप्त निविड नयन बरदलै को सह सचिव,करन कुमार को सह सेनापति,देविस्मिता भुंया को सह सांस्कृतिक संपादिका,कृष्ण काकोति को सह खेल संपादक के तौर पर निर्वाचित किया गया।

    सोमवार को प्रात:निकेतन प्रधानाचार्य प्रफुल्ल कुमार दास ने चुनाव परिणाम की घोषणा करने के साथ ही बताया की विद्यार्थी अवस्था से ही मताधिकार प्रयोग करने के प्रक्रिया के बारे में अवगत कराने के उद्देश्य से चुनाव अनुष्टित किया गया है एवं आगामी शनिवार 24 मई को शपथ ग्रहण समारोह अनुष्टित होने की जानकारी दी। चुनाव परिणाम घोषणा में निकेतन के आचार्य आचार्य सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें