लायंस क्लब ऑफ नगांव द्वारा विज़न सेंटर का भव्य उद्घाटन, नेत्र सेवा में एक नई पहल - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

लायंस क्लब ऑफ नगांव द्वारा विज़न सेंटर का भव्य उद्घाटन, नेत्र सेवा में एक नई पहल

  


पूजा माहेश्वरी 

नगांव। लायंस क्लब ऑफ नगांव ने समाज कल्याण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए रविवार को अपने लायंस सर्विस सेंटर, क्रिश्चियनपट्टी परिसर में एक अत्याधुनिक विज़न सेंटर का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायन ललित कुमार कोठारी (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट) ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि "यह सेंटर जरूरतमंदों को गुणवत्तापूर्ण नेत्र सेवाएं प्रदान करेगा और समाज में रोशनी फैलाने का काम करेगा।"

इस विज़न सेंटर की स्थापना लायन एम.सी. नाहाटा एवं लायन भारती नाहाटा के सहयोग से की गई, जिन्होंने जनसेवा के लिए उदारतापूर्वक सहयोग दिया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन अजय कुमार मित्तल ने की। संचालन सचिव लायन हरदर्शन सिंह द्वारा किया गया एवं कोषाध्यक्ष लायन मदन साहा ने कार्यक्रम के वित्तीय पक्ष को संभाला 

इस अवसर पर विशेष अतिथि गालिब अहमद, डीपीएम उपस्थित रहे, जिन्होंने क्लब की सामाजिक प्रतिबद्धता की सराहना की ।

कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य थे 

गंगा बल्लभ गोस्वामी, रंजीत तमुली फूकन, शंकर वर्मा, पवन गाङोदिया, पवन बगरिया, इनामुल माजिद, बिनोद खेतावत, संजय गाङोदिया, बिस्वजीत महंता, गुरुचरण सिंह गोगी, महावीर अग्रवाल, मालचंद अग्रवाल, नानू दास, गौरी सेनगुप्ता, जितेन अग्रवाला, महर्षि बरदोलई, बसंता बरदोलई, कविता मित्तल, माला शर्मा बरदोलई, धीरज मणि बरदोलई, हिम्मत सिंह सोलंकी, हर्षदा सोलंकी, अपराजिता तमुली फूकन, प्रणब दास, सुसांत बोरठाकुर, संजय महंता, नंदिता दास और हरबिंदर सिंह सिद्धू, कविता अग्रवाल, महेश जालान, ऋचा अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, सुजीत दास ।

विज़न सेंटर की सेवाएं:

नि:शुल्क नेत्र जांच

गुवाहाटी लायंस आई हॉस्पिटल में नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन

नि:शुल्क चश्मों का वितरण

उद्घाटन के बाद बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स (BOD) और नियमित क्लब बैठक आयोजित की गई जिसमें भावी कार्ययोजनाओं पर चर्चा की गई ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें