डॉ. एम.एस. लक्ष्य प्रिया, आईएएस (आरआर: 2014) को गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) का आयुक्त नियुक्त किया गया है। वे मेघा निधि दहल, आईएएस (आरएफ 2015) की जगह लेंगी, जिन्हें असम औद्योगिक विकास निगम (एआईडीसी) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।
असम कार्मिक विभाग द्वारा 11 जून, 2025 को जारी अधिसूचना में कई नियुक्तियां और पुनर्नियुक्तियां शामिल हैं।
मानवेंद्र प्रताप सिंह, आईएएस (आरआर: 2012), जो पहले असम सरकार के एक्ट ईस्ट पॉलिसी अफेयर्स विभाग के सचिव और एआईडीसी के एमडी के पद पर कार्यरत थे, को एआईडीसी के एमडी के पद से मुक्त कर दिया गया है। उन्हें अब असम सरकार के मत्स्य विभाग के सचिव और परिवहन आयुक्त के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
राकेश कुमार, आईएएस (आरआर: 2005) को मत्स्य विभाग के आयुक्त एवं सचिव के अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें