सोयल खेतान, रोहा
रोहा कराटे क्लब का 1महिने का आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का सफल समापन हुवा और प्रशिक्षार्थीयों को मानपत्र प्रदान किया गया।
वर्ष 1991में स्थापित रोहा कराटे क्लब के तत्वावधान में रोहा पंडित गोपीनाथ बरदलै विद्यापीठ में गत 1जुलाई से चल रहे 1महिने का आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आज सफल समापन हुवा।
ईस उपलक्ष में आज दिन के 11बजे रोहा महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में अनुष्टित प्रशिक्षण शिविर समापन समारोह का रोहा समजिला सह आयुक्त अनुरन मेधी द्वारा कराटे क्लब के संस्थापक दिवंगत हितेश डेका के प्रतिचित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलन कर शुभारंभ करने के साथ ही रोहा कराटे क्लब के सदस्य तथा पत्रकार असीम छेत्री के संचालन में अनुष्टित समापन समारोह में शिविर में प्रशिक्षण लेने वाले प्राय 80नन्हे मुन्नै बच्चों, युवक युवतीयों ने कराटे का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समारोह में अखिल असम मास केंद्रीय समिति के सचिव प्रधान लखी प्रसाद डेका, रोहा महाविद्यालय के प्रवक्ता पराग दास,नगांव जिला आसु उपाध्यक्ष संजय कुमार काकोति, नगांव जिला अजायुछाप के संयुक्त सचिव निलोत्पल हाजरिका, कराटे प्रशिक्षक वसंत कुमार नाथ मंचासिन रह सभा को सम्बोधित किया।रोहा कराटे क्लब के मुख्य प्रशिक्षक वितोपन मुदै द्वारा धन्यवाद सूचक वक्तव्य के साथ समापन समारोह में प्रशिक्षण लेने वाले बच्चों को मानपत्र प्रदान किया गया।
समारोह में कराटे क्लब के प्रशिक्षक,सदस्य, सदस्या,नन्है मुन्नै बच्चे, अविभावक अविभाविका और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें