अग्रवाल युवा परिषद, बरपेटा रोड शाखा द्वारा आयोजित भव्य हरियाली तीज मिलन समारोह - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

अग्रवाल युवा परिषद, बरपेटा रोड शाखा द्वारा आयोजित भव्य हरियाली तीज मिलन समारोह

 

बरपेटा रोड़। श्री राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी प्रांगण में अग्रवाल युवा परिषद, बरपेटा रोड शाखा द्वारा आयोजित हरियाली तीज मिलन समारोह अत्यंत हर्षोल्लास, पारंपरिक उल्लास एवं सांस्कृतिक रंगों से परिपूर्ण रहा। शाखा अध्यक्ष श्रीमती नंदिता सराफ के नेतृत्व में संपन्न यह आयोजन समाज की एकता, संस्कृति और महिला सशक्तिकरण का अनुपम उदाहरण बना।


कार्यक्रम की शुरुआत श्री गणेश जी, कुलदेवी लक्ष्मी जी एवं महाराजा अग्रसेन जी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसे समाज के वरिष्ठजनों द्वारा संपन्न किया गया। इसके पश्चात प्रस्तुत हुई गणेश वंदना ने पूरे वातावरण को भक्तिभाव से सराबोर कर दिया।


तत्पश्चात मंच पर आरंभ हुआ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिसमें अग्रवाल समाज एवं अग्रवाल युवा परिषद की महिलाओं एवं बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, अभिनय व अन्य प्रस्तुतियों ने सभी उपस्थितजनों का मन मोह लिया। पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाओं की लयबद्ध प्रस्तुतियों ने सभागार को तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान कर दिया।


कार्यक्रम के मध्य में लकी ड्रॉ का आयोजन हुआ, जिसमें भाग्यशाली विजेताओं को उपहार भेंट किए गए। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर मेहंदी कला, टैटू डिज़ाइनिंग, खेल गतिविधियाँ एवं सेल्फी काउंटर जैसी आकर्षक व्यवस्थाएँ उपस्थित रहीं, जिनका बच्चों से लेकर बड़ों तक ने भरपूर आनंद उठाया।


पूरे कार्यक्रम स्थल को पारंपरिक साज-सज्जा से इतनी खूबसूरती से सजाया गया था कि हर कोना त्योहार की छटा बिखेर रहा था। कार्यक्रम का एक और आकर्षण रहा "बेस्ट पारंपरिक वेशभूषा प्रतियोगिता", जिसमें पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। सभी समाजबंधु पारंपरिक राजस्थानी परिधानों में सजे-धजे नजर आए, जिससे समारोह का सौंदर्य और भी निखर उठा।


समापन के अवसर पर समाज के सभी सदस्य एक साथ स्वादिष्ट रात्रि-भोज में सम्मिलित हुए, जिसने इस मिलन समारोह को आत्मीयता और समरसता से भर दिया। अंत में शाखा की सचिव श्रीमती स्नेहा अग्रवाल ने मंच पर आकर सभी समाजजनों, प्रतिभागियों एवं आयोजन में सहयोग देने वाले सभी सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त किया।


कार्यक्रम की सफलता के पीछे समर्पित संयोजकों की अथक मेहनत और संगठन की शक्ति रही, जिन्होंने हर छोटी-बड़ी व्यवस्था को सलीके से संभालते हुए इस शाम को एक यादगार, भव्य और संपूर्ण सांस्कृतिक उत्सव बना दिया।


"हरियाली की इस पावन बेला में, समाज की एकजुटता, परंपरा और प्रेम ने मिलकर एक अनुपम सांस्कृतिक छटा बिखेरी, जो सदैव स्मरणीय रहेगी।"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें