पूजा माहेश्वरी
नगांव 8 जुलाई । जेसीआई, नगांव ने फिर से साबित कर दिया है कि समर्पण, सुदृढ़ नेतृत्व और टीम भावना से कोई भी मुकाम पाया जा सकता है। पिछले दिनों गुवाहटी में आयोजित प्रतिष्ठित मिडकॉन ( MIDCON ) कार्यक्रम में जेसीआई, नगांव चैप्टर ने 6 महिने की परियोजनाओं के लिए 40 से अधिक पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया । चैप्टर की इस अतुलनीय उपलब्धि का श्रेय अध्यक्षा मानसी अग्रवाल को जाता है, जिनके अथक प्रयासों और सुदृढ़ नेतृत्व से इस सफलता को प्राप्त किया। चैप्टर की सचिव हर्षा केजरीवाल, कोषाध्यक्ष स्नेहा जाजोदिया व टीम के सभी सदस्यों ने पूर्ण निष्ठा से सभी कार्यक्रम सम्पादित किए, वह प्रशंसा के योग्य हैं। इस कार्यक्रम में नगांव से 23 सदस्य उपस्थित हुए। गुवाहटी में आयोजित इस कार्यक्रम में पूरे हॉल को जेसीआई , नगांव के सदस्यों ने उर्जा और उत्साह से भर दिया। यह पल जेसीआई, नगांव के लिए ऐतिहासिक बन गया तथा नगांव का नाम को पूरे जोश में गौरवान्वित किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें