नव्या लेडीज़ क्लब ने डोरी तीज़ बाज़ार के नाम से प्रदर्शनी का आयोजन किया ये प्रदर्शनी दूसरी बार आयोजित की गई है।इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि निशा गोयनका जी थीं, उन्होंने हमें प्रेरित किया और कुछ और प्रोजेक्ट करने के लिए उत्सुक हैं। इस प्रोजेक्ट की संयोजक संगीता बाजोरिया, रितु सुल्तानिया, रेखा दमानी, श्रेया मस्करा ,अंजू सेठिया,पूनम खेमानी, मनीषा मोदी, अनीता बाजोरिया, रूपाली हिम्मत सिंहका,थी इस प्रोजेक्ट में क्लब की अध्यक्ष ज्योति भूत, सचिव रितु अग्रवाल, बोर्ड सदस्य और क्लब के सभी अन्य सदस्य मौजूद थे। इसमें कोलकाता ,बनारस,गुवाहाटी सहित कई अन्य जगहों के स्टॉल्स शामिल थे।यह नव्या लेडीज क्लब का एक बड़ा प्रोजेक्ट था और इस परियोजना से प्राप्त लाभ दान में जाएगा। क्लब के सभी सदस्यों ने भाग लिया और अपने कर्तव्यों का बखूबी पालन किया। इस परियोजना की एमओसी मेघा खेतावत थीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें