गुवाहाटी। मानव सेवा को ध्यान मे रखते हुए मारवाड़ी महिला एकता मंच और सांवरिया सखी समिति ने 'सारथी ' विद्यालय ,विजयनगर, भगवती पारा मे तीन बडे कूलर लगाया।जिससे भीषण गर्मी मे बिशेष बच्चों को राहत मिली। कूलर की हवा से बच्चों के चेहरे मे खुशी देखकर मन गद गद हो गया। बच्चो ने सभी बहनो का सम्मान करते हुए हाथ से बनाया फूल का गुलदस्ता देकर सम्मान किया।इसमें एकता मंच की अध्यक्ष..सरोज मित्तल, सह मंत्री..सीमा सोनी, सुमित्रा काबरा सावरिया सखी समिती की मंजू हरलालका, इंद्रा जिंदल, निर्मला जांगीड, रेणु अगरवाल उपस्थिति थी।
245 बिशेष बच्चों की ये सेवा कार्य को देखते हुए सांवरिया सखी समिति और मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा ने भी और 8 कूलर देने का निर्णय लिया है ,जो बहुत जल्दी उन तक पहुँचा दिया जाएगा।
इसकी जानकारी प्रचार मंत्री संतोष धानुका ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें