सोयल खेतान,रोहा
रोहा में आज गुरु पूर्णिमा पर पतंजलि योग समिति के मुख्य योगाचार्य रामनिवास शर्मा का सम्मान कर आशिर्वाद लिया गया।
आज गुरु पूर्णिमा,समस्त देश भर की भांति वृहतर रोहा में मनाने के क्रम में रोहा आदर्श पतंजलि योग समिति के सौजन्य से प्रत्येक दिन प्रात:5बजे से 6बजे तक चलने वाले नि:शुल्क योग शिविर में आज गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर प्रात:5बजे रोहा आदर्श पतंजलि योग समिति के प्रधान सचिव विनोबा राजवंशी द्वारा द्वीप प्रज्वलन और 3बार ऊँ ध्वनी के साथ योग शिविर का शुभारंभ करने के साथ ही रोहा आदर्श पतंजलि योग समिति के मुख्य योगगुरु(योगाचार्य)रामनिवास शर्मा का एक फुलाम गमछा उढाकर अभिनंदन करने के साथ ही आशिर्वाद लिया।
रोहा आदर्श पतंजलि योग समिति के प्रभारी कमल चंद्र शर्मा के संचालन में अनुष्टित कार्यक्रम में सभी ने प्रत्येक दिन की भांति योगाभ्यास करने के साथ ही रोहा आदर्श पतंजलि योग समिति के प्रतिनिधि,सदस्य, सदस्या और योग शिक्षक शिक्षयत्री उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें