पूजा माहेश्वरी
पीयूष पूगलीया बने नए अध्यक्ष एवम श्री अमित दुगड़ को पुनः सत्र 2025-26 के लिए मंत्री मनोनीत
नगांव। तेरापंथ युवक परिषद्, नगांव की वार्षिक साधारण सभा रविवार को प्रातः 10:30 बजे तेरापंथ सभा भवन, नगांव में अत्यंत गरिमा, उत्साह और संगठनात्मक समर्पण के साथ संपन्न हुई । साधरण सभा में परिषद् के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, आम सदस्य, आमंत्रित अतिथि की उपस्थिति रही।
साधारण सभा का शुभारंभ मंगलाचरण से हुआ, तत्पश्चात मंत्री अमित दुगड़ एवम सदस्यों ने विजय गीत की प्रस्तुति दी । श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन आ.भा.ते.यू.प के क्षेत्रीय प्रभारी अजीत कोठारी द्वारा किया गया। गोविंद कोठारी ने अध्यक्षीय भाषण में अपने कार्यकाल की जानकारी दी। मंत्री प्रतिवेदन मे अमित दुगड़ ने सबका स्वागत किया तत्पश्चात उपलब्धियों और सेवा कार्यो की संक्षिप्त जानकारी दी। मंत्री श्री दुगड़ द्वारा प्रस्तुत वार्षिक प्रतिवेदन में परिषद् की सेवा, संस्कार और संगठन से जुड़ी विविध गतिविधियों को रेखांकित किया गया एवं जिसे सभा ने अनुमोदित किया । कोषाध्यक्ष आशीष कुहाड़ ने आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया, जिसे सभी ने अनुमोदित किया।
साधारण सभा के दौरान मंत्री अमित दुगड़ द्वारा सेवा-निवृत्त सदस्यों, कार्यकारिणी सदस्यों, रास्ते की सेवा में अग्रणी कार्यकर्ताओं को विशेष धन्यवाद दिया। चुनाव अधिकारी मनोज गुजरानी के संचालन में सम्पन्न निर्वाचन में पीयूष पूगलीया को सर्वसम्मति से नव अध्यक्ष एवम अमित दुगड़ को पुनः मंत्री पद पर मनोनीत किया गया । उनके चयन पर सामूहिक ॐ अर्हम की ध्वनि से स्वागत किया । इस अवसर पर सभा मे उपस्थित सभी सदस्यो ने शुभकामनाएँ दी तथा अभातेयुप से अजीत कोठारी एवं सलाहकार विकाश कुहाड़ ने अपने विचार रखते हुए निवर्तमान अध्यक्ष गोविंद कोठारी व मंत्री अमित दुगड़ के प्रेरणादायी कार्यकाल की सराहना की तथा नव निर्वाचित अध्यक्ष पीयूष पूगलिया एवम मंत्री अमित दुगड़ को शुभकामनाएँ दीं।
साधारण सभा का समापन मंत्री अमित दुगड़ के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। तेरापंथ युवक परिषद्, नगांव ने आगामी वर्ष में समाज के प्रति सेवाभाव को और अधिक गहनता से निभाने का संकल्प दोहराया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें