गुवाहाटी। जेसीआई गुवाहाटी प्रिंसेस ने अपना विशेष प्रकल्प “अंकुरण” के अंतर्गत जेसीआई राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर झुनझुनवाला का हार्दिक स्वागत करते हुए समाज सेवा, सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल की प्रस्तुत की।इस आयोजन की शुरुआत एस एस पी 2025 – “हौसलों को पर, सपनों को उड़ान” के प्रथम चरण के अंतर्गत 81 दिव्यांगजनों के कृत्रिम अंगों के मापन से हुई। उन्हें 13 जुलाई को निःशुल्क उन्नत कृत्रिम अंग प्रदान किए जाएंगे, जिससे वे आत्मनिर्भर जीवन की ओर अग्रसर हो सकें।
इसके पश्चात जेसीआई प्रिंसेस द्वारा गोद लिए गए जागा हरिजन एल.पी. स्कूल के बच्चों को खेल सामग्री भेंट की गई, जिसका शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा किया गया। बच्चों के चेहरों पर मुस्कान इस सेवा कार्य की सफलता का प्रमाण थी।
प्रोजेक्ट “काबिल” के तहत प्रशिक्षित महिलाओं द्वारा “थ्रेड एंड नीडल” कार्यक्रम में बनाए गए हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई, जो महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की एक प्रभावशाली मिसाल रही।
इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष गुनजन हरलालका,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शुभम अग्रवाला,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कोमल जैन सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
इस सफल आयोजन के लिए प्रोजेक्ट चेयरपर्सन श्वेता खेमका, अध्यक्षा बिनीता अग्रवाल एवं गुवाहाटी प्रिंसेस की पूरी टीम का सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें