लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी अर्पण ने किया नये सत्र का प्रारंभ - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी अर्पण ने किया नये सत्र का प्रारंभ

 





गुवाहाटी। लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी अर्पण ने नये सत्र 2025-26 का शुभारंभ कर नई कार्यकारणी समिती का गठन किया गया। ममता सिकरिया नये अध्यक्ष के लिए निर्वाचित की गई।वन्दना बागड़ियां ने सचिव और सुमित्रा गुप्ता ने कोषाध्यक्ष के पद की शपथ ली। लायंस जिला के उपाध्यक्ष प्रथम मनोज भजनका ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का गठन कर उनको रामायण के पात्रों के जैसे अपने दायित्वों को निर्वहन करने का उदाहरण पेश किया। उन्होंने कहा"रामायण नेतृत्व, सेवा और सहयोग की शिक्षा देती है "। तत्पश्चात निर्वतमान अध्यक्ष संगीता राशिवासिया ने नवनियुक्त अध्यक्षा ममता सिकरिया को पदभार सौंपा।


आईडी (एण्डोरसी) पीएमसीसी एम . पी . अग्रवाल ने छः नये सदस्यों को भी शपथ दिलवाई।


कार्यक्रम की चेयर पर्सन रीतू सरावगी और संचालक रेणु गगड़ थी।यह कार्यक्रम श्रीकृष्ण थीम पर रखा गया। चंचल क्याल एवं पायल भरतिया ने कृष्ण- राधा का रास नृत्य पेश किया। कार्यक्रम में लायंस जिलापाल पंकज पोद्दार, लायंस जिला की प्रथम महिला रीतू पोद्दार, निर्वतमान जिलापाल सीमा गोयनका, लायंस जिला उपाध्यक्ष प्रथम मनोज भजनका, आई डी (एंडोर्स) पीएमसीसी एम. पी. अग्रवाल की उपस्थिति ने सदन को विशेष बना दिया। पूर्व जिला पाल एमएल अग्रवाल, बी एस राठौड़ , मंदिरा चंदा, एल एन अग्रवाल, रीजन चेयरपर्सन निर्मल अग्रवाल , जॉन चेयरपर्सन निलम गोस्वामी एवम् लेखा राठौड़ के साथ डिस्ट्रीक्ट कोर कमीटी के सभी नेता उपस्थित थे।क्लब की जन सम्पर्क अधिकारी रेणुगगड़ ने इस कार्यक्रम की जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें