बंगाईगांव केमिस्ट्स एवं ट्रेगिस्ट्स एसोसिएशन का त्रिवार्षिक अधिवेशन आयोजित - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

बंगाईगांव केमिस्ट्स एवं ट्रेगिस्ट्स एसोसिएशन का त्रिवार्षिक अधिवेशन आयोजित


अरूप कुमार मल्लिक को अध्यक्ष, अशोक चौधरी को सचिव तथा महेश कुमार अग्रवाल को पुनः कोषाध्यक्ष का दायित्व


बंगाईगांव: बंगाईगांव केमिस्ट्स एवं ट्रेगिस्ट्स एसोसिएशन की त्रिवार्षिक आम सभा अधिवेशन के रूप में 27 जुलाई को होटल जाह्नवी रीगेनसी में संपन्न हुई। असम के जातीय संगीत एंव उपस्थित सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ सभा की शुरुआत हुई। संगठन के अध्यक्ष अरुप कुमार मल्लिक ने सभा की अध्यक्षता करते हुए अपना स्वागत भाषण रखा। मंच पर अतिथियों को आमंत्रित किया गया जिनमें असम राज्य राज के भार प्राप्त दवा नियंत्रक विश्वजीत तालुकदार, संगठन के राज्यिक अध्यक्ष डॉक्टर नटवरलाल अग्रवाल, राज्यिक सचिव जितु वर्मन, जिला औषधि निरीक्षक तस्लीमा जहान, क्लिनिकल साइक्लोजिस्ट कंकन शर्मा उपस्थित थे। सभी अतिथियों का स्थानीय परंपरा के अनुसार अभिनंदन किया गया। संगठन के दिवंगत माननीय सदस्यों प्रशांत मजूमदार, ओम प्रकाश महेश्वरी, पीन्टु पाल तथा ज्ञात एवं अज्ञात व्यक्तियों के प्रती एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। पूरी सभा को दो सत्रों में संपादित किया गया था जिसके पहले सत्र में सभी अतिथियों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए दवा क्षेत्र से जुड़े हुए विभिन्न गुरुत्व पूर्ण क्षेत्रों पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न प्रावधानों के बारे में विस्तार से बताया। जिला औषधि निरीक्षक तस्लीमा जहान ने बहुत ही प्रभावी ढंग से दवा व्यवसाय के विभिन्न नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। क्लिनिकल साइक्लोजिस्ट कंकन शर्मा ने अपने विचार प्रकट करते हुए बताया कि किस तरह सभी व्यवसायी स्वस्थ रहते हुए सुगमता के साथ व्यापार कर सकते हैं। 


सभा के दूसरे खुले सत्र में सचिव अशोक चौधरी ने अपना प्रतिवेदन सभा में रखा तथा कोषाध्यक्ष महेश कुमार अग्रवाल ने गत तीन वर्षों का लेखा जोखा सदन में रखा जिसे ध्वनि मत से पारित किया गया। इसके पश्चात पुरानी समिति को भंग कर नई समिति की गठन की प्रक्रिया शुरू हुई। सभी ने सर्वसम्मति से नए सत्र 2025-2028 के लिए अरूप कुमार मल्लिक को अध्यक्ष, अशोक चौधरी को सचिव तथा महेश कुमार अग्रवाल को पुनः कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके साथ ही एक कार्यकारिणी का भी गठन किया जिसमें परमानन्द पाटगिरी एंव राजेश्वर देवनाथ को उपाध्यक्ष, सुशांत दत्तो एंव शंभूचरण दास को सह सचिव बनाया गया। सभा में अपनी बात नामक एक विशेष कार्यक्रम रखा गया जिसके अंतर्गत उपस्थित सदस्यों ने वर्तमान समय में सम्मुखिन हो रहे विभिन्न समस्याओं का जिक्र करते हुएअपने अपने विचार रखे। केमिस्ट्स एवं ट्रेगिस्ट्स एसोसिएशन, असम के अध्यक्ष डॉक्टर नटवरलाल अग्रवाल ने अपने संबोधन में दवा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न समस्याओं जेसे ऑनलाइन बिक्री, 32 बी फार्मासिस्ट की समस्या, बहुर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय दवा कंपनियों द्वारा मनमानी करना आदि से सभी को अवगत कराया तथा राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर किस तरह संगठन इन समस्याओं इससे निजात पाने की दिशा में काम कर रहा है के बारे में भी विस्तार से बताया। संगठन के राजकीय सचिव जीतू बर्मन ने कहा कि यदि सरकार हमारी बात पर ध्यान नहीं देती है तो हम आंदोलन के लिए भी तैयार हैं।


संपूर्ण सभा का चरणबद्ध तरीके से संचालन करते हुए महेश कुमार अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया तथा राष्ट्रीय गीत के साथ सभा संपन्न हुई। एस एम हॉस्पिटल (अग्रवाल न्यूरो केयर), बंगाईगांव के डॉक्टर विकास अग्रवाल को कोरर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत भागीदारी के लिए विशेष धन्यवाद दिया गया। सभा को सफल करने में परमानन्द पाटगिरी, सुशांत दत्तो, उत्तम मालाकार, दीपांकर घोष, विश्वजीत भट्टाचार्जी, शंभू चरण दास का विशेष सहयोग रहा। अंत में सभा को अनुशासित और संगठित तरीके से संचालित करने के लिये विशेष रूप से महेश कुमार अग्रवाल का सम्मान किया गया।








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें