पूजा माहेश्वरी
नगांव। शहर की सुसंतान निर्भिक जाजोदिया ने एक अऩोखा रिकॉर्ड बनाकर परिवार व नगांव का नाम गौरवान्वित किया है। निर्भिक जाजोदिया का नाम इण्डिया बुक आफ रिकार्ड्स मे दर्ज हुआ। हैबरगांव शान्तिपुर निवासी प्रेम प्रकाश व मोनिका जाजोदिया के सुपुत्र पांचवीं कक्षा के छात्र निर्भिक ने आंखों पे पट्टी बांधकर 5 मिनट 20 सेकेंड तक सफलतापूर्वक बैटमिटन खेलकर बैडमिंटन खेलने का रिकॉर्ड बनाया है। 5 जुलाई 2025 को इस रिकॉर्ड की आधिकारिक पुष्टि की गई। निर्भिक जाजोदिया व परिवार को शहर की विभिन्न संस्थाओ ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें