सोयल खेतान, रोहा
रोहा के पत्रकार सोयल खेतान को पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए अवदान के लिए संवाद प्रहरी और साहित्य के क्षेत्र में दिए अवदान के लिए कवि,लेखक,प्रबंधकार लखी प्रसाद डेका का साहित्य वैभव पुरस्कार के चयन होने खुशी की लहर व्याप्त है।
भवानीपुर और नगांव से प्रकाशित त्रि मासिक पत्रिका "पोहर "के प्रथम वर्षपूर्ति के उपलक्ष में साहित्य प्रतिस्पर्धा आयोजन करने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में अवदान देने वाले लोगों को पुरस्कार प्रदान की घोषणा करने के क्रम में रोहा निवासी तथा पत्रकार सोयल खेतान को संवाद प्रहरी पुरस्कार और रोहा खरागांव निवासी तथा लेखक, कवि, साहित्यिक प्रबंधकार लखी प्रसाद डेका को साहित्य के क्षेत्र में दिए गये अवदान के लिए साहित्य वैभव पुरस्कार के लिए चयन करने पर खुशी की लहर व्याप्त होने के साथ ही विभिन्न अनुष्ठान प्रतिष्ठान,दल संगठनों ने बधाईयां दी है।
नगांव में चलित अगस्त महिने में अनुष्टित होने पोहर पत्रिका के वर्षपूर्ती समारोह में पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें