सीकर से विनोद दाधीच
सीकर। श्री आशुतोष कावड़ संघ सीकर अपनी कावड़ यात्रा में प्रयागराज पहुंच गया।संघ के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने बताया कि भगवान शंकर का श्रावण अति प्रिय मास है। इसमें भक्तजन सुल्तानगंज उतर वाहिनी गंगा से कांवड़ लेकर बाबा धाम में जल चढ़ाते हैं एवं अपने शिव की प्रति अपनी भक्ति श्रद्धा भाव प्रकट करते है। अहम बात यह है इसमें झारखंड, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश क्षेत्र की काफी महिलाएं भी कांवड़ लेकर चलती है। शिव के भजनों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहता है। यात्रा में सीकर से ओम प्रकाश सोनी, बाबूलाल सोनी, योगेश बियानी, बिहारी लाल सैनी, विश्वनाथ अग्रवाल अरुण सोनी, योगेश रूंथला, पं. जयपाल इंदौरिया, सुभाष सोनी, हरिओम, संजय अग्रवाल, महावीर कुमावत, तेजपाल शर्मा, अरुण, पवन,निरंजन, मक्खन सोनी, महेश सैनी इत्यादि साथ हैं। लायंस क्लब सेक्रेटरी विनोद दाधीच ने बताया कि प्रतिदिन शिव पूजन के बाद यात्रा प्रारंभ होती है तथा लायंस क्लब सीकर द्वारा मार्ग में मूक प्राणियों ,वानर, लंगूर, गौ माता को केले, चने और हरा चारा की सेवा भी की जा रही है तथा कावड़ रास्ते में कावड़ यात्रियों की सेवा कार्य भी किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें