मोरान 12 जुलाई से मोरान में मारवाड़ी समाज की तीनों समाजसेवी संस्थाओं - मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी महिला सम्मेलन और मारवाड़ी युवा मंच ने मिलकर संयुक्त रूप से पांच दिवसीय एक्यूप्रेशर व काइरोप्रेक्टिक चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन मोरान के श्री राधाकृष्ण विवाह भवन परिसर में किया है। इस शिविर में चिकित्सक के रूप में राजस्थान के डॉ० रविंदर बिश्नोई डॉ० कैलाश कुमार, डॉ० महेंद्र सिंह ने बहुत ही प्रभावी ढंग से पांच दिनों तक रोगियों को देखा, उनकी चिकित्सा की, उनका प्रैक्टिकली एक्यूप्रेशर इत्यादि पद्धति से ईलाज किया। इस शिविर में लाभांवित मरीजों की कुल संख्या 90 रही।
दिनांक 16 जुलाई बुधवार को समापन समारोह के दौरान तीनों डॉक्टर्स को एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट्स देकर उनका आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए डॉक्टर्स ने कहा कि उनको यहां जो आतिथ्य मिला है, रोगियों का सपोर्टिव रवैया उनके लिए एक स्मृति बन चुका है। भविष्य में भी जब कभी संयोग बनेगा तो वो मोरान में फिर से अपनी सेवाएं देने को प्रस्तुत रहेंगे। तीनों संस्थाओं द्वारा बहुत ही प्रभावी ढंग से इस कैंप को आयोजित किया गया, और कैंप के दौरान उनके सदस्य स्वयंसेवक के रूप में वहां सेवारत रहे। तीनों संस्थाओं के प्रमुख क्रमशः सम्मेलन परिवार से बिनोद अग्रवाल और छगनलाल माड़ोदिया, महिला सम्मेलन से सुनीता विजय मोर और पूनम भरतिया तथा युवा मंच के राहुल चांडक और नीरज बेड़ीया ने शिविर की सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि हालांकि लाभान्वित लोगों की संख्या हमारी आशा से कुछ कम रही है लेकिन फिर भी जितने भी लोगों ने इस कैंप में चिकित्सा करवाई है हम उससे संतुष्ट हैं। हम डॉक्टर्स टीम के साथ साथ अपनी तीनों संस्थाओं के सदस्य सदस्याओं का आभार व्यक्त करते हैं कि आप सभी ने इस कैंप को सफल बनाने के लिए अपना पूरा पूरा योगदान दिया है। हम तीनों संस्थाओं की तरफ से सभी पेशेंट्स का भी आभार व्यक्त करते हैं कि आप लोगों ने इस कैंप में चिकित्सा लेकर हम पर अपना विश्वास व्यक्त किया है। इस आशय की सूचना सम्मेलन के प्रचार प्रभारी पवन मोर ने दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें