मारवाड़ी युवा मंच तेज़पुर व तेजपुर जागृति द्वारा पाँच दिवसीय स्वास्थ्य शिविर श्रृंखला का सफल आयोजन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मारवाड़ी युवा मंच तेज़पुर व तेजपुर जागृति द्वारा पाँच दिवसीय स्वास्थ्य शिविर श्रृंखला का सफल आयोजन

 


तेजपुर। मारवाड़ी युवा मंच (मायुमं) तेज़पुर शाखा एवं तेज़पुर जागृति शाखा ने मिलकर पाँच दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविरों की एक व्यापक श्रृंखला का सफल आयोजन किया। इन शिविरों का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के नागरिकों को निःशुल्क, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना था।


इस सामाजिक पहल की शुरुआत 24 जुलाई को जहाजघाट दुर्गा मंदिर परिसर में हुई, जहाँ करीब 240 नागरिकों की स्वास्थ्य जांच एवं प्राथमिक चिकित्सा की गई।


दूसरा शिविर 25 जुलाई को नामेरी नेशनल पार्क परिसर में संपन्न हुआ, जिसमें लगभग 200 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर श्री देबाशीष बोरागोहेन एवं विशिष्ट अतिथि श्री प्रभात निमोदिया (प्रांतीय महामंत्री, पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच) उपस्थित रहे।


तीसरे शिविर का आयोजन 26 जुलाई को रंगापारा के बोरजुली क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद के सहयोग से किया गया, जहाँ लगभग 250 नागरिकों की जांच की गई। इस शिविर में मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री अमित चांडक तथा धेकियाजुली शिखर शाखा के पदाधिकारीगण भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।


चौथा शिविर 29 जुलाई को नेताजी एम.ई. स्कूल, रबर बगान में आयोजित हुआ, जिसमें 272 से अधिक मरीजों को परामर्श, दवाइयाँ, पैथोलॉजी, एक्स-रे, ईसीजी, नेत्र परीक्षण, डेंटल एवं ENT सेवाएं प्रदान की गईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तेज़पुर के लोकप्रिय विधायक श्री पृथिराज राभा थे। यह शिविर भैरवनगर युवक सोसाइटी और दुर्गाबाड़ी के सहयोग से आयोजित किया गया।


स्वास्थ्य श्रृंखला का पाँचवाँ एवं अंतिम शिविर 30 जुलाई को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, तेज़पुर के साथ मिलकर जगन्नाथ मंदिर, गुटलुंग में संपन्न हुआ, जिसमें 290 स्थानीय नागरिकों ने लाभ उठाया।


इन पाँचों शिविरों में मंच के समर्पित सदस्यों ने सेवा-भाव से कार्य करते हुए कुल मिलाकर 1250 से अधिक नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ पहुँचाया।


मारवाड़ी युवा मंच की यह पहल सामाजिक उत्तरदायित्व, स्वास्थ्य जागरूकता और मानवीय संवेदनशीलता का प्रतीक बनकर सामने आई। मंच ने इस सफल आयोजन में सहयोग देने वाली सभी संस्थाओं, अतिथियों, चिकित्सकों व स्वयंसेवकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें