तेयुप, गुवाहाटी का शपथ विधि समारोह संपन्न - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

तेयुप, गुवाहाटी का शपथ विधि समारोह संपन्न

 

रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 का बैनर अनावरण

युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी के विद्वान सुशिष्य मुनि डॉ. ज्ञानेन्द्र कुमार जी , मुनि श्री रमेश कुमार जी ठाणा-4 के पावन सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद, गुवाहाटी (सत्र 2025-26) का शपथ विधि समारोह गत 6 जुलाई को प्रात: 9.00 बजे स्थानीय तेरापंथ धर्मस्थल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ तेयुप साथियों द्वारा विजय गीत के गायन से हुआ। 


इस अवसर पर अध्यक्ष श्री सतीश कुमार भादानी ने समारोह में पधारे सभी महानुभावों का स्वागत किया एवं विगत वर्ष में पूरे समाज से मिले सहयोग के लिए तहेदिल से आभार ज्ञापन किया। नवमनोनीत अध्यक्ष श्री विकास नाहटा को अध्यक्ष श्री सतीश कुमार भादानी ने शपथ दिलाई। तत्पश्चात श्री विकास नाहटा ने अपनी टीम की घोषणा की। उपाध्यक्ष (प्रथम) श्री तरुण कुमार बैद , उपाध्यक्ष (द्वितीय) श्री अंकित कुंडलिया, मंत्री श्री हितेश कुमार चोपड़ा, सहमंत्री (प्रथम) श्री अजीत सेठिया, सहमंत्री (द्वितीय) श्री ऋषभ बोरड़, कोषाध्यक्ष श्री अंकुश महनोत तथा संगठन मंत्री श्री मनोज कुमार भादानी एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों को नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री विकास नाहटा ने शपथ दिलाई। और साथ ही परामर्शक मण्डल एवं प्रबुद्ध मण्डल की घोषणा की । 


निवर्तमान समिति के पदाधिकारियों ने नवमनोनीत पदाधिकारियों को कार्यभार हस्तांतरित किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री विकास नाहटा ने समाज के प्रति अपना आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि अभातेयुप निर्देशित एवं स्थानीय कार्यों को युवा साथियों के सहयोग से सक्रियतापूर्वक करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने इसके लिए समस्त समाज से सहयोग की अपेक्षा की। तत्पश्चात मुनिवृन्द ने प्रेरणा पाथेय प्रदान करते हुए पद के साथ मिले दायित्व की अहमियत को समझाया एवं धर्मसंघ के प्रति कार्य करते रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर सभी संघीय संस्थाओं एवं अन्य संगठनों ने नवमनोनीत अध्यक्ष को बधाई एवं अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।


साथ ही मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव अमृत महोत्सव 2.0 के अंतर्गत असम के एमबीडीडी के राज्य प्रभारी नवीन मालू, हेमंत सेठीया एवं अन्य परिषद साथियों ने मुनिवृन्द के सानिध्य में बैनर अनावरण किया गया।


कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान मंत्री श्री पंकज सेठिया ने कुशलतापूर्वक किया। धन्यवाद ज्ञापन नवमनोनीत मंत्री हितेश कुमार चोपड़ा ने दिया। इस आशय की जानकारी सहमंत्री (द्वितीय) ऋषभ बोरड़ ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें