लखीमपुर से ओमप्रकाश तिवारी और राजेश राठी
लखीमपुर: लखीमपुर जिला परिषद के अध्यक्ष पद को लेकर शासकीय दल (BJP) के अंदर ही भारी राजनीतिक खींचतान चल रही है। पंचायत चुनावों के बाद क्षेत्रीय और जिला परिषदों के गठन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और इसी बीच अध्यक्ष पद को लेकर दो विधायकों के बीच रस्साकशी तेज हो गई है।
इस बार लखीमपुर जिले में कुल 19 जिला परिषद सीटों में से 17 पर भाजपा प्रत्याशी विजयी हुए हैं। यह पद आरक्षणमुक्त (ओपन) होने के कारण पुरुष और महिला दोनों वर्गों से दावेदार सामने आ रहे हैं।
पुरुष दावेदार:
1. सुचेंद्र खटनियार (नव-निर्वाचित, लखीमपुर) – लखीमपुर विधायक मानव डेका कर रहे हैं समर्थन।
2. खगेन हजारिका (बिहपुरिया) – बिहपुरिया विधायक अमिया कुमार भुइयां कर रहे हैं समर्थन।
दोनों विधायकों ने अपने-अपने समर्थित उम्मीदवारों को अध्यक्ष बनाने के लिए उच्च स्तर तक प्रयास तेज कर दिए हैं। मानव डेका ने लखीमपुर के सांसद प्रदान बरूआ को भी इस मामले में अवगत कराया है, हालांकि सांसद ने अब तक कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी है।
महिला दावेदार (यदि महिला को चुना जाता है):
1. कोशेश्वरी दास (तेलाही)
2. डेज़ी दत्ता (कदम) – पूर्व में अध्यक्ष रह चुकी हैं, इस बार दूसरी बार निर्वाचित हुई हैं।
3. मोनालिशा बरा शौकिया (खोजखाट)
तीनों ही महिला प्रत्याशी भाजपा की पुरानी और सक्रिय कार्यकर्ता हैं।
गठन की संभावित तिथि:
सूत्रों के अनुसार, 15 जुलाई के बाद जिला परिषद का गठन किया जाएगा।
निष्कर्ष:
लखीमपुर जिला परिषद के अध्यक्ष पद को लेकर भाजपा के भीतर चल रही राजनीतिक उठापटक अपने चरम पर है। अब देखना यह होगा कि पार्टी नेतृत्व किस पक्ष को प्राथमिकता देता है और कौन बनेगा नया जिला परिषद अध्यक्ष।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें