इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न


लखीमपुर से ओमप्रकाश तिवारी और राजेश राठी


लखीमपुर। इंडियन ऑयल का "न्यू ईयर धमाका" कार्यक्रम के विजयी ग्राहकों को पुरस्कार देने के लिए एक पुरस्कार समारोह का आयोजन आज इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के लखीमपुर रिटेल सेल्स एरिया के रिटेल सेल्स अधिकारी उत्पल तालुकदार द्वारा लखीमपुर स्थित दीपक सर्विस स्टेशन में किया गया। लखीमपुर रिटेल सेल्स एरिया के सभी पेट्रोल पंप के विजयी ग्राहकों के पुरस्कार इंडियन ऑयल के तरफ से प्रदान किया गया । सभी पेट्रोल पंपों को उनके संबंधित ग्राहकों के पुरस्कार आज के इस समारोह मैं प्रदान किए गए। उल्लेखनीय है कि इंडियन ऑइल ने अपने सभी आउटलेट पर न्यू ईयर धमाका ऑफर लॉन्च किया था जो 9 जनवरी से 8 मार्च तक मान्य था। लखीमपुर के स्थिति दीपक सर्विस स्टेशन नमक पेट्रोल पंप में इस ऑफर का शुभारंभ कंपनी के लखीमपुर सेल्स एरिया के रिटेल अधिकारी उत्पल तालुकदार ने केक काटकर किया था । इस कार्यक्रम के तहत इंडियन ऑयल कंपनी के रिटेल आउटलेट पर टू व्हीलर और थ्री व्हीलर वाहनों के लिए न्यूनतम 300 रुपए और फोर व्हीलर वाहनों के लिए न्यूनतम 1000 रुपए का पेट्रोल या डीजल भरवाने पर कुल 1,62,094 उपहार जीतने का सुनहरा मौका था।


इस उपहार के मेगा बम्पर प्राइज के तहत 4 होंडा सिटी कार व 16 स्विफ्ट डिजायर कार, 4 रॉयल एनफील्ड बाइक व 70 हीरो एच एफ डीलक्स बाइक उपहार स्वरूप रखे गए हैं। साथ ही आयरन प्रेस, पावर बैंक, ब्लू-टूथ स्पीकर, स्मार्ट वॉच, चोपर, ई वायरलेस स्टीरिओ, नैक हैंड, कार वेक्यूम क्लीनर इन सभी के 18,000 - 18,000 यूनिट्स रखे थे। ऑफर में भाग लेने के लिए पेट्रोल पंप पर दिए गए क्यूआर कोड स्कैन करना था । ग्राहकों को भाग लेने वाले रिटेल आउटलेट्स पर QR कोड स्कैन करके या एसएमएस के माध्यम से भाग लेने का प्रावधान था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें