सीकर। लायंस क्लब सीकर द्वारा डॉक्टर्स डे और सीए डे पर सीकर के प्रतिष्ठित डॉक्टर एवं सीए का होटल रॉयल इन में स्वागत किया गया।इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष मनी शंकर काबरा, सेक्रेटरी विनोद दाधीच, क्लब के रीज़न चेयर पर्सन कृपाल सिंह ,प्रोजेक्ट चेयरपर्सन अशोक शर्मा, क्लब के पूर्व अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने होटल रॉयल इन में श्याम 4:00 बजे अभिनंदन समारोह रखा गया। जिसमें शहर के प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट डीडी शर्मा, पी पी झुरिया, सुनील मोर, सुशील अग्रवाल, संजय कुमावत, ईशा अग्रवाल, नेहा शर्मा एवं डॉक्टर में जी एल राठी, जेपी गोयल, अनुराधा गोयल, बी डी मिल, ताराचंद त्रिवेदी ,कैलाश पाटोदा, डॉक्टर आर अन मिश्रा,राकेश खंडेलवाल,डॉ प्रदीप जैन, इत्यादि कुल 30 लोगों का सम्मान किया गया। जिसमें क्लब के मेंबर मनोज जालान, गणेश अग्रवाल, सुनील शर्मा, नेमीचंद जांगिड़, प्रदीप गुप्ता,सुभाष बूबना ,विश्वनाथ अग्रवाल, प्रहलाद राय टॉक, नौरंग अग्रवाल, पवन सराफ आदि सभी उपस्थित रहे। क्लब के सचिव विनोद दाधीच ने बताया की 2025 -26 की नव निर्वाचित टीम द्वारा यह प्रथम कार्यक्रम था। जिसमें क्लब के सभी मेंबर्स द्वारा उपस्थित होकर एक भव्य आयोजन रखा गया एवं आगामी प्रोजेक्ट है उनके बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयर पर्सन अशोक शर्मा ने बरसात के मौसम को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने का आह्वान किया।
!->
Home
Unlabelled
लायंस क्लब सीकर ने डॉक्टर्स डे व सीए डे मनाया
लायंस क्लब सीकर ने डॉक्टर्स डे व सीए डे मनाया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें