बंगाईगाँव: मारवाड़ी सम्मेलन, बंगाईगाँव शाखा द्वारा राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर ' चिकित्सक सम्मान समारोह' सफलतापूर्वक संपन्न: समाज के नायकों का अभिनंदन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

बंगाईगाँव: मारवाड़ी सम्मेलन, बंगाईगाँव शाखा द्वारा राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर ' चिकित्सक सम्मान समारोह' सफलतापूर्वक संपन्न: समाज के नायकों का अभिनंदन

 


बंगाईगाँव, 1 जुलाई 2025: 1जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन, बंगाईगाँव शाखा ने एक अत्यंत गरिमामय और प्रेरणादायक "डॉक्टर्स सम्मान समारोह" का सफलतापूर्वक आयोजन कर समाज के प्रति अपने समर्पण को एक बार फिर सिद्ध किया। इस विशेष अवसर पर चिकित्सा जगत के उन समर्पित योद्धाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा की है और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया है। मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष अनिल कुमार सुराणा के कुशल नेतृत्व में, यह आयोजन चिकित्सकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और उनके अथक परिश्रम को मान्यता देने का एक सफल प्रयास रहा। कार्यक्रम के व्यवस्थित एवं सफल संचालन के लिए बनाई गई समिति जिसमें राजेश अग्रवाला, रामवतार पारीक, ब्रहम शर्मा, महेश कुमार अग्रवाल, विकास टूवानी एवं सम्मेलन के पदेन सदस्य अध्यक्ष अनिल कुमार सुराणा, मंत्री राजकुमार कोठारी तथा कोषाध्यक्ष रोहित कुमार जैन की कुशल भूमिका ने कार्यक्रम को सफलता तक पहुंचाया। कार्यक्रम में सूचीबद्ध सभी डॉक्टरों ने अपनी सहमति दी और समाज के सदस्यों ने भी इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे यह कार्यक्रम सचमुच एक ऐतिहासिक उपलब्धि बन गया।



इस अद्वितीय सम्मान समारोह की शुरुआत सुबह 9:00 बजे डॉ. एम. एन. सैकिया के सम्मान से शुरू हुआ। इसके उपरांत दिन भर मारवाड़ी सम्मेलन के सदस्यों ने विभिन्न डॉक्टरों के चैंबर, हॉस्पिटल और निवास स्थानों पर जाकर उन्हें सम्मानित किया। इस श्रंखला में डॉ. बी. छछरिया, डॉ. एस. के. दास, डॉ. आई. बोरदोलोई, डॉ. एम. एल. अग्रवाल एवं डॉ. सुधा अग्रवाल जैसे प्रतिष्ठित चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। शाम के सत्र में भी सम्मान का यह सिलसिला जारी रहा, जिसमें डॉ. एस. कुमार, डॉ. शौर्य एवं डॉ. अनुप्रिया अग्रवाल, डॉ. बिसाखा, डॉ. तन्वी और डॉ. मुस्कान अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की बेहतर समय-सारणी और सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा नियमों का पूरी तरह से पालन करने से यह आयोजन अत्यंत सुव्यवस्थित और प्रेरक रहा जो मारवाड़ी समाज की अनुशासनप्रियता और समर्पण को दर्शाता है। ज्ञातव्य हो कि कार्यक्रम में डॉक्टर्स का सम्मान असमिया गमछा, प्रशस्ति पत्र व ड्राई फ्रूट्स के पैकेट देख किया गया। 


महेश कुमार अग्रवाल द्वारा सभी डाक्टरों का परिचय प्रस्तुत किया गया तथा समाज तथा अन्य क्षेत्रों में उनके योगदान के बारे में भी प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के सफल समापन पर, मारवाड़ी सम्मेलन, बोंगाईगाँव शाखा के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार सुराणा ने सभी सदस्यों और उपस्थित डॉक्टरों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, "हमें अत्यंत हर्ष है कि दिनांक 1 जुलाई 2025 को आयोजित डॉक्टर्स सम्मान समारोह अत्यंत गरिमामय एवं सफल रूप से संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर आपकी सक्रिय सहभागिता, समय पालन, और सहयोग के लिए हम हृदय से आभारी हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस आयोजन ने न केवल चिकित्सकों के अमूल्य योगदान को सराहा, बल्कि मारवाड़ी समाज की एकता, संवेदनशीलता और निस्वार्थ सेवा भावना को भी उजागर किया। श्री सुराणा ने आयोजन की तैयारी, समन्वय और व्यवस्थापन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी सदस्यों का विशेष आभार व्यक्त किया, जिनके अथक प्रयासों से यह भव्य समारोह संभव हो पाया। कार्यक्रम को सफल करने में प्रकाश बैद, प्रदीप बैद, गोपाल हरलालका, अशोक सुरेका, राजु अग्रवाल का सक्रिय सहयोग रहा।



यह समारोह वास्तव में चिकित्सकों के प्रति सम्मान व्यक्त करने और समाज में उनके असाधारण योगदान को पहचानने का एक सफल प्रयास रहा। मारवाड़ी सम्मेलन, बोंगाईगाँव शाखा ने भविष्य में भी इसी उत्साह और एकजुटता के साथ समाज हित के कार्यों में सक्रिय रहने की दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई है, जो निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनेगी। यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि जब कोई समाज अपने नायकों का सम्मान करता है, तो वह स्वयं भी गौरवशाली ऊंचाइयों को छूता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें