गत 6 जुलाई को मेगा रक्तदान शिविर (17 सितंबर) हेतु विशेष चर्चा हेतु श्री जी. आर. रविंद्र राजू जी, राज्य महामंत्री (संगठन) – असम एवं त्रिपुरा से आगामी 17 सितंबर को होने वाले मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर श्री राकेश दास, अध्यक्ष – भारतीय जनता युवा मोर्चा, असम भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने इस अभियान को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन देते हुए इसे युवाओं के लिए एक प्रेरणास्पद पहल बताया। इस बैठक में MBDD के ज़ोनल हेड (East) आशीष कोचर, राज्य संयोजक (असम) नवीन मालू एवं हेमंत सेठिया, परिषद के उपाध्यक्ष (प्रथम) तरुण बेद, संगठन मंत्री मनोज भदानी एवं कर्मठ सदस्य रूपेश नाहटा मौजूद रहे।
इससे पूर्व में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद ने कई गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स स्थापित किए हैं, और मानव सेवा के इस पुनीत कार्य में निरंतर अपने प्रयासों को जारी रखेंगे।
इस आशय की जानकारी परिषद की परिषद के मंत्री हितेश कुमार चोपड़ा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें