सोयल खेतान, रोहा
चापरमुख में संस्कृति महोत्सव 2025धुमधाम से मनाया गया
विद्याभारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान संबद्ध चापरमुख मारवाड़ी पट्टी स्थित गीतादेवी हंसारीया स्मृति शंकरदेव शिशु विद्या निकेतन में नगांव और होजाई विभाग का संस्कृति महोत्सव 2025एक दिवसीय कार्यक्रम के साथ अनुष्टित हुवा।ईस उपलक्ष में चापरमुख निकेतन के प्रतिनिधि मलिन चंद्र बोरा ने द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का श्रीगणेश करने के साथ ही स्वागत वक्तव्य रखा निकेतन संचालन समिति के उपाध्यक्ष बलोराम सईकीया ने।चापरमुख गीतादेवी हंसरीया शंकरदेव शिशु निकेतन के प्रधानाचार्य नवज्योति तामुली के संचालन में अनुष्टित संस्कृति महोत्सव कार्यक्रम में प्रस्तावित वक्तव्य रखा नगांव और होजाई जिला विभाग के निरीक्षक प्रफुल्ल दास और विमल धर ने।ईस उपलक्ष में अनुष्टित सांस्कृतिक ग्यान,प्रश्नमंच,आकस्मिक वक्तृता,कहानी और मूर्तिकला प्रतिस्पर्धा में प्राय सौ से अधिक विद्यार्थी और आचार्य आचार्या ने हिस्सा लिया ।साथ ही संकूल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों ने विभाग स्तर प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया।
सांस्कृतिक महोत्सव के उपलक्ष में कई निकेतन के प्रधानाचार्य सहित जज के तौर पर रोहा बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र की आईनु पातर, मनिका बरदलै, निवेदिता तामुली बोरा, डम्बरु सईकीया, खगेंद्र वनिया, टुटुमनी कोंवर,संजीव हाजरीका,दिगंत कैव्यत,दुलाल भुंया सहित चापरमुख निकेतन के विद्यार्थी और सैकड़ों व्यक्ति उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें