बीटीसी चुनाव गोरेस्वर क्षेत्र: जीना राम बोरो सहित 5 व्यक्तियों ने किया भाजपा से टिकट का आवेदन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

बीटीसी चुनाव गोरेस्वर क्षेत्र: जीना राम बोरो सहित 5 व्यक्तियों ने किया भाजपा से टिकट का आवेदन





सेकी अग्रवाल

गोरेस्वर। बीटीसी चुनाव की घोषणा होते ही बीटीसी क्षेत्र में उम्मीदवारों की दावेदारी सामने आने लगी हैं।आगामी बीटीसी चुनाव के लिए आज तामुलपुर जिले के 30 नंबर गोरेस्वर क्षेत्र से भाजपा से टिकट की मांग करते हुए 6 लोगों ने मंडल अध्यक्ष समरेंद्र शर्मा के हाथों अपना आवेदन पत्र सौंपा।मिली जानकारी के अनुसार तामुलपुर जिला भाजपा के उपाध्यक्ष जीना राम बोरो सहित 5 व्यक्तियों ने आवेदन किया है।जानकारी के अनुसार जीना राम बोरो जिला के उपाध्यक्ष होने के साथ ही असम विधानसभा अध्यक्ष विश्वजीत दैमारी के पारिवारिक सदस्य भी हैं।वही आज आवेदन करने वाले में तामुलपुर जिला भाजपा के एस टी मोर्चा के साधारण सचिव देरहासार नर्जारी,जिला उपाध्यक्ष रंधुवा बोरो,साथी इलाके भाजपा कार्यकर्ता चक्रधर बोरो, देवो कांत स्वर्गीयरी,गजेंद्र बोरो ने टिकट के लिए आवेदन पत्र मंडल अध्यक्ष समरेंद्र शर्मा के हाथों में सौंपा।अब देखना ये होगा कि भाजपा गोरेस्वर क्षेत्र से अपना उम्मीदवार किसे चुनती हैं।बताते चले कि बीटीसी चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा हैं वैसे की जीना राम बोरो के साथ ही सभी आवेदन करी इलाके के लोगों के साथ जनसंपर्क करते दिख रहें हैं।बीटीसी का गोरेस्वर क्षेत्र अभी सत्तारूढ़ यूपीपीएल के हाथों में मगर इस बार भाजपा इस क्षेत्र को अपने हाथों में लाने के लिए दिन रात एक कर मेहनत करती दिख रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें