रमेश मुन्दड़ा
होजाई। नेपाली-गोरखा समाज की माताओं व बहनों ने होजाई शिवबाड़ी रोड स्थित श्री सत्य नारायण मंदिर प्रांगण में तीज का पावन त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया। समाज के यादव भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया तीज पर्व के अवसर पर कई धार्मिक अनुष्ठान व रस्में निभाई गई। इस अवसर पर माताओं व बहनों ने तीज के गीत गाये और नृत्य किया। तीज के दिन प्रातः मातायें व बहने स्नान करने के बाद भगवान महादेव और माता पार्वती की विधी विधान के साथ पूजा अर्चना करने के बाद व्रत का संकल्प लिया। उन्होंने बताया तीज का त्यौहार महिलाये अपने पति के दीर्घायु व सुख शांति हैतू व्रत रखकर उनकी मंगल कामना करती है। वही अविवाहित लड़किया योग्य वर की कामना हेतु भगवान भोलेशंकर व माता पार्वती की पूजा करती है। तीज के दिन कार्यक्रम में शामिल होने आयी माताये अपने हाथों में रेत से बने शिवलिंग की पूजा अर्चना की। वहीं, दूसरे दिन प्रातः इस व्रत का पारण करती हैं। माताओं के इस कठोर व्रत के दौरान घर के अधिकांश काम पुरुषों द्वारा किए जाते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें