सीकर से अंडमान भ्रमण पर गए मदन लाल इनानिया ने बताया यहां
गणेश चतुर्थी महापर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।शेखावाटी क्षेत्र के निवासियों के अलावा दक्षिण भारत के परिवार भी अपने घर,मकान,सोसाइटी ,सार्वजनिक स्थलों पर बड़े बड़े पंडाल लगाकर गणपति महाराज की स्थापना करते है और सामूहिक पूजन इत्यादि करते है। लायन विनोद दाधीच ने बताया कि इतनी दूरी के बावजूद भी इन परिवारों ने अपनी संस्कृति,रीति रिवाज, संस्कारों को जीवंत कर रखा है।राधेश्याम जी,सीताराम ,दिनेश,अभिषेक, शर्मा ने बताया कि उनकी सोसाइटी में पिछले 15 वर्षो से सभी जाति धर्म के परिवार गणेश पूजन करते आ रहे है जिसमें पारीक,अग्रवाल, जैन,चौधरी, दाधीच परिवार भी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें