रोहा, चापरमुख में हजारों कांवडीयों के बिच मायुमं,नगांव शिखर शाखा,नव सुरुज संध, चापरमुख अड्डा और व्यवसायीओं ने दी अन्न, जल और शितल पेय सेवा - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

रोहा, चापरमुख में हजारों कांवडीयों के बिच मायुमं,नगांव शिखर शाखा,नव सुरुज संध, चापरमुख अड्डा और व्यवसायीओं ने दी अन्न, जल और शितल पेय सेवा

 


हर हर महादेव, बोल बम के उदघोष से भक्तिमय हुवा क्षेत्र 


सोयल खेतान, रोहा

पवित्र श्रावण महिने का चतुर्थ रविवार समस्त रोहा और चापरमुख क्षेत्र हजारों कांवडीयों के हर हर महादेव, बोल बम के उदघोष से भक्तिमय हो गया।


पवित्र श्रावण महिने के चतुर्थ रविवार को गुवाहाटी वशिष्ठ से जल ले रवाना हुवे पगला समाज,सेवा समाज सहित कई बोल बम पार्टियों और कांवडीयों की टोली सांय को गुवाहाटी से रोहा पहुंची और रोहा हिंदुस्तानी शिव मंदिर, रोहा नतुन चारिआली,खाईगढ,रोहा बाजार में कांवडियों ने विश्राम लिया और रात्री में हर हर महादेव, बोल बम के उदघोष एवं भक्ति गीतों पर नृत्य करते हुवे रोहा से नगांव के लिए रवाना हुवे‌।


सांय से रात्री तक विश्राम लेने वाले हजारों कांवडीयों के लिए *मारवाड़ी युवा मंच (मायुमं)नगांव शिखर शाखा* के तत्वावधान खाईगढ में भात,दाल,सब्जी, रसगुल्ला और जल की व्यवस्था कर अन्न और जल सेवा दी। ईस दौरान मायुमं,नगांव शिखर शाखा के अध्यक्ष वन्कट अग्रवाला,सचिव अम्रित अग्रवाला,कोषाध्यक्ष सीएमए अभिषेक दराक,प्रोजेक्ट चैयरमेन अनुप भजनका,सदस्य मारुत करवा,संकल्प करवा,अनिल प्रजापत,शिवम रातुसरीया,केशव पेरिवाल,संदीप गुजरानी,पंकज चांडक,चरमी बालाजुरीया,उदीत मुंदडा,विनित बंका,अश्विनी भजनका,गजानंद तोदी, प्रीयंस अग्रवाल, पूप्रमास,के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य विकास अग्रवाला सहित मायुमं,नगांव शिखर शाखा के एक प्रतिनिधि दल उपस्थित रह देररात तक सेवा देने के साथ ही दुसरी और रोहा खाईगढ में शिक्षित युवकों द्वारा गठित नव सुरुज संघ ने रोहा से नगांव की और जाने वाले हजारों कांवडीयों के बिच खिचड़ी और जल सेवा दी। ईस दौरान संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार नाथ,उपाध्यक्ष ललित हाजरिका, सचिव असीम हाजरीका, सांस्कृतिक और प्रचार सचिव भास्कर ज्योति पातर,सह सचिव विश्वज्योति डेका,वित्त सचिव दिवाकर पातर,दीपु कुमार दास,व्यवस्थापना सचिव रुपज्योति बोरा,प्रवीण नाथ,पल कुमार नाथ,ननी गोपाल हाजरीका सहित सदस्य उपस्थित रह सेवा प्रदान की।


साथ ही चापरमुख मारवाड़ी पट्टी कपिली नदी तट पर स्थित एतिज्यमंडित श्रीश्री भूतनाथ मंदिर में भी विभिन्न प्रांतों से आये हजारों कांवडीयों ने पुजा अर्चना कर कपिली नदी से जल भर रवाना हुने के साथ ही चापरमुख बी बी हंसरीया हायरसेकेंडरी के समक्ष नव स्थापित मार्केट के व्यवसायीयों ने जल और शितल पेय की सेवा देने के साथ ही *भुतनाथ मंदिर संचालन समिति* ने कांवडीयों के लिए समस्त व्यवस्था करने के साथ ही शिक्षित युवकों द्वारा गठित *चापरमुख अड्डा* के सदस्यों ने कांवडीयों के बिच शितल पेय और जल की व्यवस्था कर सेवा प्रदान की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें