गुवाहाटी। लाल चंद ओंकारमल गोयंका हिंदी हाई स्कूल में वृहद कार्यसूची के साथ स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मारवाड़ी सम्मेलन की गुवाहाटी मेट्रो शाखा सहयोगी थी।सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधान शिक्षक विद्या नाथ झा ने तिरंगा झंडा फहराया। विद्यालय समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता सुभाष चंद्र कयाल ने अध्यक्ष संबोधन किया तथा उपाध्यक्ष पंकज जालान ने स्वाधीनता का महत्व बताया। विशिष्ठ अतिथि मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी मेट्रो के अध्यक्ष अमित कंसल ने सभी को संबोधित किया। मुख्य अतिथि मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष एवं विद्यालय के पूर्व छात्र कैलाश काबरा ने बच्चों के बीच स्वाधीनता दिवस पर व्याख्यान दिया। विद्यालय के बच्चों ने बैंड बाजे के साथ तिरंगा हाथ में लेकर फैंसी बाजार में प्रभात फेरी निकाली। बच्चों के बीच गीत की प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कार्यक्रम का संचालन जूना शर्मा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कृष्ण मुरारी तिवारी ने दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें