सोयल खेतान, रोहा
रोहा में वर्ष 2005में स्थापित रोहा आदर्श पतंजलि योग समिति ने आज अपना 9वां स्थापना दिवस धुमधाम से मनाया और समस्त क्षेत्र भजन कीर्तन और मंत्रोचारण से भक्तिमय हो गया।
रोहा आदर्श पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में रोहा पंडित गोपीनाथ बरदलै विद्यापीठ प्रांगण स्थित सुधाकंठ डां भुपेन हाजरीका सांस्कृतिक मंच पर दैनिक 5बजे से 6बजे तक चलने वाले नि:शुल्क योग प्राणायाम शिविर में आज प्रात:योगाचार्य रामनिवास शर्मा ने द्वीप प्रज्वलन कर शुभारंभ करने के साथ ही समिति प्रभारी कमल चंद्र शर्मा ने 9वर्षों की यात्रा पर प्रकाश डाला साथ ही गत नौ वर्षों से नियमित नि:शुल्क योग प्राणायाम के प्रशिक्षण देते आ रहे योगचार्य रामनिवास शर्मा और शब्द सौरभ, संवाद प्रहरी पुरस्कार प्राप्त पत्रकार सोयल खेतान का फुलाम गमछा उढाकर अभिनंदन किया।साथ ही साथ ही समस्त क्षेत्र मंत्रोचारण और भजन कीर्तन से भक्तिमय हो गया और प्रत्येक दिन भांति आज भी रोहा के विभिन्न प्रांतों से आये पुरुष, महिला, युवक, युवतियों ने योगाभ्यास किया।साथ समिति प्रभारी कमल चंद्र शर्मा ने बताया की योग समिति के अंतर्गत रोहा क्षेत्र के चापरमुख, खाईगढ, बारहपुजीया, फुलोगुडी, खरागांव, दिघलदरी मेटेका, निज मिकिरगांव, दिघलीआटी सहित विभिन्न प्रांतों में 50योग शिविर नियमित तौर चल रहे है और 7बार सह योग शिक्षक प्रशिक्षण अनुष्टित होवा है जिसमें 4सौ से अधिक युवक युवती योग शिक्षक शिक्षयत्री हो विभिन्न प्रांतों में योग का प्रशिक्षण दे रहे है।
ईस उपलक्ष में रोहा पतंजलि योग समिति के वित्त सचिव त्रैलोक्य मोहन नाथ,योग शिक्षक अरुप वैश्य, रोहा पौरसभा उप पौरपति अनिमा दास सहित समिति के सदस्य सदस्या, योग शिक्षक शिक्षयत्री उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें