गुवाहाटी। महानगर स्थित शिशु निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का स्थापना दिवस बडे़ हर्ष और उल्लास सहित मनाया गया। विद्यालय की साठ वर्ष की पूर्ति के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण कर विद्यालय के प्रति सम्मान ज्ञापन किया गया। तत्पश्चात विद्यालय संगीत गाकर मुख्य अतिथियों एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की सजावट की गई और छात्रों, शिक्षकों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल ने इस उपलक्ष्य में सभी को बधाई देते हुए १९६५ साल के स्थापना से लेकर आज तक की उपलब्धियों की चर्चा की। उन्होंने विद्यालय के आरंभिक वर्षों के छात्र रह चुके अशोक सराफ और अरूण शर्मा , जो प्रबंधन समिति के सदस्य भी है उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके योगदान की सरहाना की। विद्यालय प्रबंधन समिति के भूतपूर्व अध्यक्ष गणपत राय धानुका, केदारमल, ब्राह्मण, किशोरी लाल जैन, मोहन लाल शर्मा, महावीर प्रसाद, गोपी किशन जोशी को श्रद्धांजली दी।
इस अवसर पर उपस्थित प्रबंधन समिति के सदस्य गण, उपाध्यक्ष सुभाष सिकरीया, संयुक्त सचिव रतन गोयल, विनोद मोर, कैलाश मित्तल, ओ. पी. लाहोटी, के. के. जालान, अरुण शर्मा, रमेश जैन और अभिभावक प्रति निधी श्रीमती अमनदीप कौर ने विद्यालय की हीरक जयंती पर बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें