जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर आज एक विशेष अवसर का साक्षी बनी जब वित्त भवन में आयोजित भव्य समारोह में श्री अरुण चतुर्वेदी ने राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष पद का विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया।
इस गरिमामयी समारोह में राजस्थान की राजनीति, प्रशासन और सामाजिक क्षेत्र की कई जानी-मानी हस्तियों की उपस्थिति ने इस अवसर को ऐतिहासिक बना दिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता श्री राजेन्द्र राठौड़, कैबिनेट मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (खेल एवं उद्योग), हवा महल विधायक एवं जयपुर महापौर श्रीमती सौम्या गुर्जर, तथा गुरुदेव बालमुकुंद आचार्य जी सहित अनेक सम्मानित जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने अपने शुभाशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के समर्पित कार्यकर्ताओं और भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने माहौल को उत्सवमयी बना दिया। हर ओर उत्साह, विश्वास और नए संकल्प की भावना दिखाई दी।
पीताम्बरा फाउंडेशन के संस्थापक श्री राजीव उपाध्याय, जो इस समारोह में उपस्थित रहे, ने कहा, "अरुण जी का प्रशासनिक अनुभव और विचारशील नेतृत्व निश्चित ही राजस्थान के विकास को नई दिशा देगा। इस नई ज़िम्मेदारी के लिए उन्हें दिल से शुभकामनाएं।"
इस मौके पर न केवल एक नई भूमिका की शुरुआत हुई, बल्कि विकास की नई उम्मीदों ने भी जन्म लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें