रोहा समजिला में स्वाधीनता दिवस की व्यापक प्रस्तुति, पेरेड रिहर्सल में व्यस्त पुलिस वाहिनी, विद्यार्थी और एनसीसी गोट - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

रोहा समजिला में स्वाधीनता दिवस की व्यापक प्रस्तुति, पेरेड रिहर्सल में व्यस्त पुलिस वाहिनी, विद्यार्थी और एनसीसी गोट

 


सोयल खेतान, रोहा

रोहा समजिला में भी आगामी स्वाधीनता दिवस की व्यापक प्रस्तुति करने के साथ ही पेरेड रिहर्सल में व्यस्त पुलिस वाहिनी, विद्यार्थी और एन सी सी गोट।


समस्त देश भर की भांति रोहा समजिला में 79वां स्वाधीनता दिवस की तैयारी रोहा समजिला प्रशासन द्वारा जोरशोर से करने के साथ ही रोहा क्रीड़ा संघ के खेल मैदान में अनुष्टित होने वाले स्वाधीनता दिवस के लिए पुलिस जवानों के साथ ही रोहा महाविद्यालय के साथ ही विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी विद्यालय के विद्यार्थी और एन सी सी गोट पेरेड रिहर्सल में व्यस्त परिलक्षित हुवे।


साथ ही रोहा समजिला पुलिस अधिक्षक सोनमनी सईकीया ने बताया की आगामी स्वाधीनता दिवस पर कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता ईंतजामत करने के साथ ही चारों और तिखि नजर रखी जा रही है।


15अगस्त को प्रात:7.30बजे सरकारी, गैर सरकारी विद्यालय और अन्य अनुष्ठान प्रतिष्ठानों में तिरंगा फहराने के साथ ही विशिष्ट अतिथि के द्वारा लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै प्रतिमूर्ती पर माल्यार्पण,शहीद तर्पण कर वीर शहीदों को स्मरण करने के साथ ही प्रात:9बजे रोहा क्रीड़ा संघ के खेल मैदान में विशिष्ट अतिथि द्वारा तिरंगा फहराने के साथ ही पुलिस वाहिनी,एन सी सी गोट,विद्यार्थी पेरेड प्रदर्शन और शहीद परिवार,मुक्ति योद्धा एवं मुक्ति युद्धा के पत्नीयों को सम्मानित किया जायेगा।10बजे विभिन्न सांस्कृतिक दल द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम अनुष्ठित होने के साथ ही अभिनंदन समारोह एवं प्रीति फॉटबल मैच अनुष्टित होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें