गुवाहाटी। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर राजधानी गुवाहाटी के खानापाड़ा वेटरनरी फील्ड में राज्य स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। इस अवसर पर असम के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. हेमंत विश्व शर्मा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली एवं विभिन्न बलों की टुकड़ियों का निरीक्षण किया।
समारोह में मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा की सक्रिय सहभागिता रही। सम्मेलन परिवार के लिए गर्व का विषय रहा कि परेड में सीआरपीएफ बटालियन को तृतीय स्थान प्राप्त होने पर सम्मेलन द्वारा प्रदान की गई विशेष ट्रॉफी मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा के करकमलों से बटालियन प्रमुख श्री कालीचरण दास को भेंट की गई।
सम्मेलन पदाधिकारियों ने बताया कि यह पहल न केवल समाज की गौरवपूर्ण परंपरा को दर्शाती है, बल्कि इससे सामाजिक एकता एवं राष्ट्रभक्ति की भावना को भी नया आयाम मिलता है।
इस अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा के अध्यक्ष श्री शंकर बिड़ला, सचिव श्री सूरज सिंघानिया, कोषाध्यक्ष श्री नरेंद्र सोनी, प्रांतीय अध्यक्ष श्री कैलाश काबरा, निवर्तमान सचिव श्री अशोक सेठिया एवं कार्यकारिणी सदस्य श्री विनोद कुमार जिंदल व श्री राजेश भजनका सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें