पूर्वांचल भारतीय दाधीच परिषद के सौजन्य से गुवाहाटी में पधारे भीलवाड़ा के वीर रस कवि योगेंद्र शर्मा दाधीच, अजमेर के बुद्धि प्रकाश दाधीच, नवलगढ़ के हरीश शर्मा हिंदुस्तानी एवं उनके साथ दिल्ली के दीपक गुप्ता व राजेश जैन चेतन जैसे राष्ट्रीय स्तर के महान कवियों के आगमन पर उनका होटल नंदन में स्वागत किया गया। स्वागत की इस कड़ी में पूर्वांचल भारतीय दाधीच परिषद के उपाध्यक्ष संपत मिश्र व सचिव राजेश गोटेचा ने उनको फुलाम गमछा पहनाकर चाय पत्ती एवं ग्रीन टी के गिफ्ट हैंपर प्रदान किया। गिफ्ट हैंपर परिषद के वरिष्ठ सदस्य कमल तिवाडी द्वारा प्रायोजित किया गया था। इस अवसर पर राजेश जैन चेतन ने महर्षि दधीचि की अवधारणा को याद करते हुए कहा कि वह भी अपने शहर में स्थानीय स्तर पर महर्षि दधीचि अंगदान समिति का परिचालना करते हैं जिसके माध्यम से रक्तदान,नेत्र दान,लिवर व किडनी आदि के दान के लिए लोगों को जागरुक करते हैं। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के संरक्षक और सलाहकार अरुण शर्मा नंदन, सम्मेलन कामरूप शाखा के अध्यक्ष अजीत जैन, सचिव अनुज चौधरी, संजय निमोदिया, होटल नंदन के प्रबंधक बुधराम चौधरी, विमल दुगड़ उपस्थित थे।
!->
गुवाहाटी में राष्ट्रीय स्तर के कवियों का पूर्वांचल भारतीय दाधीच परिषद ने किया स्वागत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें