सोयल खेतान,रोहा
दरिद्रता कभी भी शिक्षा के क्षेत्र में बाधा नही हो सकती इसको चरितार्थ किया रोहा के मेधावी छात्र उमप्रकाश वनिया ने।
रोहा गांव 2नंबर वार्ड निवासी तथा टेम्पु चला परिवार का लालन पोषण करने वाले मनी और वर्नाली वनिया के पुत्र उमप्रकाश वनिया ने नीट परिक्षा में 447अंक प्राप्त कर जोरहाट मेडिकल कॉलेज में दाखिला प्राप्त कर चरितार्थ किया की मन में यदी कुछ करने की प्रवल ईच्छा शक्ति और एकाग्रता हो तो दरिद्रता कभी भी शिक्षा के क्षेत्र में बाधा नही बन सकती।दुसरी रोहा निवासी तपन भुंया और मनालिसा भारती की पुत्री स्वास्वती भुंया ने अपने लगन और एकाग्रता के बल पर नीट परिक्षा में 413अंक प्राप्त कर नलबाडी मेडिकल में दाखिला प्राप्त करने में सक्षम रही। साथ ही रोहा आंचलिक अजायुछाप के सलाहकार हरिप्रसाद राजखोबा,दीपक दास,निलोत्पल हाजरिका,उपाध्यक्ष दिनेश नाथ,अध्यक्ष रुबुल मुदै सहित एक प्रतिनिधि दल दोनों मेधावी विद्यार्थियों के घर उपस्थित हो एक एक फुलाम गमछा उढाकर अभिनंदन कर बधाईयां दी।
मालूम हो की उमप्रकाश और स्वास्वती ने मेट्रिक और हायरसेकेंडरी परिक्षा परिणाम में भी डिस्टिंगसन प्राप्त कर गौरव बढाने में सक्षम रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें